
अभी आप इस बात से अचंभित हैं कि सबकुछ कितना आसान है इन अनुकूल परिस्थितियों का उपयोग अधिक से अधिक मुद्दों को सुलझाने में कीजिये, ताकि आप आने वाले कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहें अपने आस-पास के लोगों से आप सहायता की उम्मीद रख सकते हैं परन्तु आवश्यकता पड़ने पर आपको भी उनकी सहायता करनी चाहिए इस प्रकार के व्यवहार से आप भविष्य में उनसे सहायता की अपेक्षा रख सकते हैं
Second Decanate December 2 to December 11 शक्ति और स्फूर्तिआप शक्ति और स्फूर्ति के साथ भरे हुए हैं इस कारण आप जो भी छूते हैं वह सोना बन जाता है लोगों द्वारा आप की सराहना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है और इसी कारण आपका आत्मा विश्वास भी बढ़ रहा है दंभ में आकार कुछ अधिक करने का प्रयत्न न करें, अन्यथा सौभाग्य का दुर्भाग्य में बदलते अधिक समय नही लगेगा
Third Decanate December 12 to December 21 ऐक्यअंततः आपने अपने जीवन में संतुलन पा लिया है शारीरिक एवं मानसिक रूप से आप चुस्त और तंदुरुस्त महसूस कर रहे हैं तथा आतंरिक एकता का अनुभव भी कर रहे हैं आप अपने कार्यों से आनंद लाभ उठा रहे हैं और अपने निकटतम लोगों के साथ इस आनंद को बांटना चाहते हैं यह दूसरों के लिए बहुत सुखदायी एवं आकर्षक है तथा आपको इसका उपयोग पुराने एवं नये संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए करना चाहिए कठिन समयों में ये आप को सहारा देगा